Bharat Flag

Bharat Flag
Janam Bhumi aur Karam Bhumi
Showing posts with label Random scraps. Show all posts
Showing posts with label Random scraps. Show all posts

Friday, June 11, 2010

Random scraps

जीवन चला जा रहा है
दिन और रातें आती हैं और बीत जाती हैं
क्या खोया और क्या पाया
ये हिसाब लगाने का जब वक़्त किसके पास है
जो बीत गया सो बीत गया, अच्छा हुआ या बुरा हुआ,
उस से क्या फरक पड़ता है
अगर साथी मिला तो ठीक, नहीं तो अकेले ही चलते जाना है
पता नहीं भगवान् है या नहीं
अगर है तो भी बिना कर्म के फल नहीं मिलता
तो पूजा कर के क्या फायदा
बस एक ही चिंता है
की जब जाएँ तो मन में यह  न रहे की कुछ किया नहीं
हर दिन एक नयी सुबह, नयी आशा, नया जोश ले के आता है
बस ये आशा, ये जोश  ख़तम ना हो , अगर भगवान्   है तो उस से यही एक प्रार्थना है
..............................................................................................................................
..............................................................................................................................